अयोध्या का संत समाज आया कंगना के साथ, शिवसेना को अयोध्या ना आने की दी नसीहत

Posted on

कंगना रणोत
कंगना और संजय राउत 


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच वाद विवाद अब अयोध्या में पहुंच गया है आपको बता दें अयोध्या के संत शिवसेना को अयोध्या में ना आने की धमकी दी है!






अयोध्या कि संतों ने कहा महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत पर अत्याचार कर रही है महाराष्ट्र सरकार  जहां पालघर में हुई दो साधवो  की हत्या पर कोई कार्रवाई नहीं की है लेकिन कंगना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके महाराष्ट्र में बने ऑफिस को बीएमसी ने तुरंत गिरवा दिया है यह शिवसेना के दौरे चरित्र को बताता है!




अयोध्या के सब संतो और विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताते हुए कहा शिवसेना कंगना पर  हमला क्यों कर रही है यह बात हर कोई समझ सकता है क्योंकि कंगना रनौत एक राष्ट्रवादी अभिनेत्री है और महाराष्ट्र सरकार को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा शिवसेना अब पहले जैसी नहीं रही  जो पहले बालासाहेब ठाकरे के दिन हुआ करती थी उन्होंने साथ में आरोप लगाते हुए कहा सरकार असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा यह एकदम स्पष्ट है कि शिवसेना जानबूझकर अभिनेत्री के साथ जाती है और कंगना बॉलीवुड के ड्रग्स माफियाओं की पोल खोलने में लगी थी जो  शिवसेना को कतई बर्दाश्त नहीं होगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *