आखिर कौन है ये “रावण ” जिसने सभी पार्टियों के दिलो मे मचा रखी है हलचल

Posted on

चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण यह नाम आजकल हर जुबान :पर रहता है आज देश का प्रत्येक नागरिक जानना चाहता है आखिर कौन है यह चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण तो चलिए आज हम जानते हैं रावण के बारे में विस्तार से..

चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के बारे में जाने से पहले हम आपको उनके जानकारी देना चाहते है   आजाद भीम आर्मी के संस्थापक जोकि एक सामाजिक संगठन है तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो कि एक राजनीतिक संगठन है चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण बहुजन समाज को लीड करते हैं तथा हर  गरीब शोषित पीड़ित व्यक्ति की आवाज को उठाते हैं!

जन्म स्थान एवं माता पिता …

चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का जन्म 3 दिसंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर  जिले के छुटमलपुरगाँव  में हुआ है  उनका पूरा नाम चंद्रशेखर आजाद है तथा लोग उन्हें प्यार से रावण भी बुलाते हैं उनकी माता का नाम कमलेश देवी तथा पिता का नाम गोवर्धन दास था !

शिक्षा ..

चंद्रशेखर आजाद की प्रारंभिक शिक्षा छुटमलपुर गांव जो कि सहारनपुर जिले में मैं वहीं पर हुई थी उसके बाद उन्होंने बहुजन समाज की मदद करने के लिए वकालत करने का फैसला किया और देहरादून की एक कॉलेज से वकालत की डिग्री हासिल की !

परिवार …

चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के परिवार में उनकी माता कमलेश देवी उनके पिता जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहे वह एक गवर्मेंट  स्कूल मे  प्रिंसिपल थे उनके दो भाई भगत सिंह तथा कमल किशोर है भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद से बड़े तथा कमल किशोर उनसे छोटे हैं

सामजिक संघटन …

चंद्रशेखर आजाद ने एक सामाजिक संगठन भीम आर्मी की स्थापना की जो बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार और दलित शोषित पीड़ित व्यक्ति की आवाज उठाने का काम करती है भीम आर्मी की स्थापना 2014 में की गई थी चंद्रशेखर आजाद के मुख्य सहयोगी के रुप में विनय रतन सिंह का नाम आता है!

भीम आर्मी 


आज़ाद और जेल ..

चंद्रशेखर आजाद को बहुत बार जेल का भी सामना करना पड़ा है बहुत से बहुजन समाज के आंदोलनों में उन्हें बार-बार गिरफ्तार कर लिया जाता है और वह जमानत पर फिर से बाहर आ जाते हैं और बहुजन समाज की आवाज सिरे से उठाने लग जाते हैं चंद्रशेखर आजाद को सबसे अधिक समय के लिए जेल में 16 महीनों के लिए रहना  पड़ा था जब उन्हें सहारनपुर में हुए जातीय हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था गिरफ्तार होने के बाद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर उत्तर प्रदेश सरकार ने रासुका लगा दी थी जिसके कारण चंद्रशेखर आजाद 16 महीनों तक जेल में रहे थे!

राजनैतिक संघटन … 

जेल से आने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने आजाद समाज पार्टी का गठन किया जिसका मुख्य उद्देश्य बहुजन समाज की युवाओं की राजनीति में भागीदारी को बढ़ाना है आज़ाद  समाज पार्टी की स्थापना बहुजन समाज के सबसे बड़े लीडर काशीराम जी के जन्म दिवस के अवसर पर की गई 14 मार्च 2020 पार्टी  का गठन करने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा साहब कांशीराम तेरा मिशन अधूरा आजाद समाज पार्टी करेगी पूरा !

आजाद  समाज पार्टी के गठन के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण लगातार पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करें और लगातार हर गरीब वंचित और शोषित व्यक्ति की आवाज उठाने में लगे हुए हैं और जमीनी स्तर पर लगातार काम करते नजर आ रहे है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *