आगरा: खाली प्लॉट में मिला महिला डॉक्टर का शव , मंगलवार की रात से थी गायब

Posted on

 

आगरा: खाली प्लॉट में मिला  महिला डॉक्टर का शव , मंगलवार की रात से थी गायब 

आगरा पुलिस के अनुसार शव  एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस पास आउट डॉक्टर योगिता गौतम का  है. डॉ योगिता गौतम दिल्ली की रहने वाली है. उनके पिता और भाई भी डॉक्टर हैं. डॉक्टर योगिता गौतम मंगलवार देर रात से गायब थी. उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा  था और परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था.

SN Medical, Agra JR Dr Yogita Gautam abucted & murdered in Agra ...
                                           डॉ योगिता  गोतम(file photo)




पहले नही हो पाई थी शव  की शिनाख्त..
परिवार  के अनुसार आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास कर चुकी युवा महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बुधवार सुबह महिला डॉक्टर का शव  शहर से दूर डौकी थाना क्षेत्र के बमरौली कटारा मेंघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने मृत युवती की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए तो चौका देने वाली जानकारी सामने आई. पुलिस को पता चला कि मरने वाली युवती कोई और नहीं बल्कि एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस पास आउट डॉक्टर योगिता गौतम है. डॉ योगिता गौतम दिल्ली की रहने वाली है. उनके पिता और भाई भी डॉक्टर हैं. डॉक्टर योगिता गौतम मंगलवार देर रात से गायब थी. उसका फोन स्विच ऑफ था और परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. .

डॉ विवेक तिवारी पर है हत्या  आरोप

परिवार के सदस्यों के  मुताबिक डॉ विवेक तिवारी डॉक्टर योगिता गौतम को बहूत दिनों से  जान से मारने की धमकी दे रहा था. डॉ योगिता गौतम से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने डौकी थाना क्षेत्र में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा  तो डॉक्टर योगिता गौतम की मौत से जुड़े सुराग पुलिस के सामने आ गए.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *