आगरा: बस हाईजैक करने वाले आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली

Posted on

 आगरा से इसी बस को किया गया था हाईजैक

आगरा: बस हाईजैक करने वाले आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली एक हुआ फरार 

आगरा से बस को अगवा करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच आज   मुठभेड़ हो गई है. थाना फतेहाबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी .पुलिस की  जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया है  .

पुलिस के अनुसार , घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता है. प्रदीप गुप्ता का  नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था.पुलिस ने घायल प्रदीप गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया है. 
पुलिस के बड़े अधिकारी और क्राइम ब्रांच के बड़े अधिकारी जाँच मे लग गये है और पता लगा रहे है कि इसमें किन बड़े लोगो का हाथ है .

ये हुआ था कल ये है  पूरा मामला

कल सुबह 3 बजे गुरुग्राम से झांसी के मऊरानीपुर, छतरपुर, पन्ना के लिए यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस निकली थी. बस जैसे ही आगरा के दक्षिणी बाईपास के आगे पहुंची, तभी बस को कुछ लोगों ने ओवरटेक किया और बताया कि गाड़ी पर फाइनेंस है और किश्त समय से नहीं दिया जा रहा है.

कार सवार लोगों ने कहा कि हम बस को ले जा रहे हैं. इन लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को अपने साथ जाइलो में बैठा लिया और कार में सवार एक शख्स बस को चलाकर ले जाने लगा. बस में सवार यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी. बाद में बस के यात्रियों को उतारकर दूसरी गाड़ी से झांसी भेज दिया गया.

कल ही अगवा की गई बस को इटावा से बरामद कर लिया गया था. इसके साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू हो गई थी. आज सुबह फतेहाबाद में कुछ बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश को गोली लगी है. बाकी बदमाशों की तलाश जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *