आत्महत्या नही कर सकते सुशांत , उनकी हत्या हुई है – केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले

Posted on

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत के मामले को बहूत दिन बीत गये है  लेकिन उनकी मौत की गुथी अभी तक सुलझ नही पाई है आपको बता दे कुछ दिनों पहले सुशांत की लाश उनके फ्लेट मे मिली थी शुरुवाती जाँच मे पुलिस ने आत्महत्या का मामला लेकर जाँच के थी लेकिन इस जाँच से सुशांत का परिवार और उनके फैन्स बिलकुल भी खुश नही थे और शुरुआत से ही देश की सबसे बड़ी जाँच एजेंसी सीबीआई से जाँच की मांग कर रहे थे इसके लिए सुशांत के परिवार ने कोर्ट मे याचिका लगाई थी जिसकी वजह से कोर्ट ने सुशांत सिंह मामले मे सीबीआई जाँच के आदेश दे दिए थे !

आपको बता दे की राजपूत के पिता ने पटना में रिया और अन्य पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 34 वर्षीय अभिनेता 14 जून को उपनगरीय बांद्रा में फांसी से लटके हुए मिले थे.



People From Over 101 Countries Joined Sushant Singh Rajput Prayer Meet Said  Shweta Singh Kirti Sister- Inext Live



आपको बता दे की सुशांत सिंह मामले मे केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक बयान देते हुए कहा है की सुशांत जैसा अभिनेता आत्महत्या नही कर सकता है मेरा यह मानना है की उन्होंने आत्महत्या नही की है उनकी हत्या हुई है! आपको बता दे की रामदास अठावले की इस बयान ने सुशांत के मामले को और ज्यादा गर्म कर दिया है !


सुशांत सिंह राजपूत मामले मे रिया चक्रवती का नाम बहूत ज्यादा बार आगे आ रहा है आपको बता दी की रिया सुशांत के साथ एक रिश्ते मे भी थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *