इस भाषण की वजह से किया था उमर खालिद को किया गिरफ्तार , आप भी सुनिए क्या है इसमें गलत

Posted on

 

उमर खालिद
उमर खालिद 

उमर खालिद को कल दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था आपको बता दें उमर खालिद को दिल्ली दंगों में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उमर खालिद जेएनयू की पूर्व छात्र भी रह चुके हैं और अपनी बेबाक आवाज़ के लिए भी जाने जाते हैं!


 

“हम हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देंगे। अगर वह दंगा करआएंगे तो हम झंडा लहराएंगे।अगर वह गोली चलाएंगे तो हम संविधान को हाथ में उठाएंगे”। यह है उमर खालिद, जिसको दिल्ली दंगा करवाने के लिए गिरफ्तार किया है। कपिल मिश्रा जैसे लोग जिन्होंने साफ-साफ दंगा भड़काया उनको नहीं। pic.twitter.com/lGP5ciKF2x

— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 14, 2020

 आपको बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर उमर खालिद का वह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिस वीडियो के कारण उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है!


आपकी जानकारी के लिए बता दें बस वीडियो में उमर खालिद कहते  नजर आ रहे हैं हम हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देंगे अगर वह दंगा कर आएंगे तो हम झंडा लहराएंगे अगर वह गोली चलाएंगे तो हम संविधान उठाएंगे इस बयान को लेकर दिल्ली पुलिस में उमर खालिद को गिरफ्तार किया है!

अगर आपको इस भाषण मैं कुछ गलत यह सही लगा हूं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *