ओवेसी का कांग्रेस पर बड़ा बयान- जो आरोप मुझ पर लगाते थे आज वही खुद पर लग रहे है

Posted on

 ओवेसी का कांग्रेस पर  बड़ा बयान- जो आरोप मुझ पर लगाते थे आज वही खुद पर लग रहे है …

नई दिल्ली :  कांग्रेस मे लगातार सियासी उठापटक का दौर जारी है कांग्रेस पार्टी मे एक चिठ्ठी ने बवाल मचा दिया है! आपको बता देकि कुछ दिनों पहले कांग्रेस के कुछ नेताओ ने मिलकर राहुल गाँधी को एक चिठ्ठी लिखी थी उस चिठ्ठी के जवाब मे कांग्रेस के राहुल गाँधी का जवाब मिडिया मे वायरल हो रहा है सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की राहुल गाँधी ने चिठ्ठी पर जिन नेताओ के दस्तक थे उन पर बीजेपी से समंध होने का आरोप लगा दिया है !

 

कांग्रेस के घमासान मे कुदे ओवेसी..

आपको बता दे की इन सभी उठापटक के बीच AIMIM प्रमुख और सासंद ओवेसी ने इस पुरे मामले पर अपनी राय दी है जिसने पूरी कांग्रेस पार्टी को हिला कर रख दिया है ओवेसी ने कहा की कांग्रेस हमेशा हम पर बीजेपी की बी पार्टी होने का आरोप लगाती रहती थी आज उसी पार्टी के नेताओ पर बीजेपी से समंध होने के आरोप लग रहे है !
दूसरी तरफ कांग्रेस ने पुरे मामले पर सफाई देते हुए कहा की राहुल  गाँधी के बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है राहुल गाँधी ने अपने बयान मे  पार्टी के किसी भी नेता पर बीजेपी पर शामिल होने की बात नही की है बीजेपी के लोग राहुल के बयान को तोड़ मोड़ कर पेश कर रही है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *