नई दिल्ली : कांग्रेस मे मचा बवाल रुकने का नाम ही नही ले रहा है आये दिन कांग्रेस मे कुछ न कुछ बवाल मचा ही रहता है ! आपको बता दे की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा है की जरूरी नही हर बार कांग्रेस मे गाँधी परिवार से ही अध्यक्ष बने चुनाव के द्वारा कोई गैर गाँधी भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है ओए जेसे हे कोरोना का प्रकोप कम होगा कांग्रेस पार्टी चुनाव करवायेगी !!
बीते कुछ दिनों से कांग्रेस मे चिठ्ठी का मामला बहूत गरमाया हुआ हैं चिठ्ठी पर दस्तक वाले सभी नेताओ को पार्टी मे बगावत के नजरो से देखा जा रह है !
आपको बता दे की पिछले वर्ष अगस्त 2019 मे सोनिया गाँधी ने भी पार्टी का अध्यक्ष कोई गैर गाँधी को बनाने पर अपनी बात कही थी लेकिन उस वक़्त ऐसा नही हो पाया था आपको बता दे उस वक़्त भी सोनिया गाँधी कहा था की हमे ऐसे चेहरे को पार्टी का अध्यक्ष बनाना चाहिए जो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ से जमीनी स्तर पर जुड़ा हुआ हो और पार्टी के सभी सदस्यों को साथ मिलाकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर सके !
आपको बता दे की कोरोना काल मे पार्टी के 23 नेताओ ने मिलकर पार्टी के आलाकमान को चिठ्ठी लिखी थी जो लीक हो गयी थी जिसकी वजह से पार्टी मे बवाल मच गया था और उन नेताओ पर बीजेपी से समन्ध होने के आरोप भी लगे थे उनमे कांग्रेस के बड़े नेता गुलाम नबी आज़ाद भी शामिल थे !!