किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है : कंगना

Posted on

 बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत और संजय रावत के बीच मचा बवाल अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है 

Image

आपको बता दें पहले कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी जिसके जवाब में शिवसेना के संजय रावत ने कंगना रावत को मुंबई आने पर देख लेने की धमकी दे डाली इसके बाद यह मामला तूल पकड़ता गया और अभी मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है कंगना ट्वीट पर ट्वीट  करते हुए संजय रावत को आड़े हाथों ले रही है कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसी के बाप का महाराष्ट्र नहीं है महाराष्ट्र उसी का है जो महाराष्ट्र से प्रेम करता है और मे महाराष्ट्र से बहूत प्यार करती हु !

एक महान पिता की संतान होना ही आपकी एक मात्र उपलब्धि नहीं हो सकती, आप कौन होते हैं मुझे महाराष्ट्र प्रेम या नफ़रत का सर्टिफ़िकेट देने वाले ? आपने यह कैसे निर्धारित कर लिया की आप महाराष्ट्र को मुझसे ज़्यादा प्रेम करते हैं? और अब मुझे वहाँ आने का कोई हक़ नहीं? #ShameOnMahaGovt pic.twitter.com/XOB2vzaNYL

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020

एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कंगना ने कहा की संजय राउत कौन होते है मुझे मुझे महाराष्ट्र से प्रेम या नफरत का सर्टिफिकेट देने वाले ? 

कंगना ने कहा की इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो,मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र केलिए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *