बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत और संजय रावत के बीच मचा बवाल अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है
आपको बता दें पहले कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी जिसके जवाब में शिवसेना के संजय रावत ने कंगना रावत को मुंबई आने पर देख लेने की धमकी दे डाली इसके बाद यह मामला तूल पकड़ता गया और अभी मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है कंगना ट्वीट पर ट्वीट करते हुए संजय रावत को आड़े हाथों ले रही है कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसी के बाप का महाराष्ट्र नहीं है महाराष्ट्र उसी का है जो महाराष्ट्र से प्रेम करता है और मे महाराष्ट्र से बहूत प्यार करती हु !
एक महान पिता की संतान होना ही आपकी एक मात्र उपलब्धि नहीं हो सकती, आप कौन होते हैं मुझे महाराष्ट्र प्रेम या नफ़रत का सर्टिफ़िकेट देने वाले ? आपने यह कैसे निर्धारित कर लिया की आप महाराष्ट्र को मुझसे ज़्यादा प्रेम करते हैं? और अब मुझे वहाँ आने का कोई हक़ नहीं? #ShameOnMahaGovt pic.twitter.com/XOB2vzaNYL
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कंगना ने कहा की संजय राउत कौन होते है मुझे मुझे महाराष्ट्र से प्रेम या नफरत का सर्टिफिकेट देने वाले ?
कंगना ने कहा की इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो,मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र केलिए ?