![]() |
नरेन्द्र मोदी file photo |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें कल बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेहड़ी वालों से रूबरू होते हुए कहा कि जितना काम गरीबों के लिए कांग्रेस सरकार 70 सालों में नहीं कर पाई भाजपा सरकार ने 6 वर्षो मे कर दिया नरेंद्र मोदी ने सड़कों पर खाने-पीने का धंधा करने वाले लोगो को ऑनलाइन प्लेटफार्म देने की एक योजना बनाई है जिससे मैं अपने ग्राहकों को ऑनलाइन डिलीवरी कर पाएंगे और अपने ग्राहकों से नगद लेनदेन से बच पाएंगे और उनके व्यापार में भी इजाफा होगा साथ नरेंद्र मोदी ने कहा देश का गरीब कागजों से के डर से पहले बैंक में नहीं जाता था लेकिन अब जन धन योजना के माध्यम से 40 करोड़ से अधिक लोगों को बैंक खाते खुलवाए गए हैं जो उन्हें आसानी से ऋण आवास योजना का लाभ और आर्थिक मदद मिल रही है!
गरीब लोगों के लिए छह साल में सबसे अधिक काम हुआ। pic.twitter.com/QZqgwW7JXl
— PMO India (@PMOIndia) September 10, 2020
साथ ही नरेंद्र मोदी ने पटरी पर रहने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री सानिध्य योजना शुरू की है जिसका उद्देश्य रेहड़ी वाले वह लोग जो पटरी पर रहते हैं वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर सकें इसके लिए उन्हें आसानी से पूंजी मिल सके तथा उन्हें अधिक ब्याज में देखकर पूंजी लेनी पड़े और कम ब्याज में उन्हें लोन मिल जाए उन्होंने कहा इस योजना में तकनीकी के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की गई है कि रेहड़ी पटरी वाले साथियों को बिना कागज जमा करें बिना लाइन में लगे सीधे ही उनका काम हो जाएगा!