गरीब लोगों का पिछले छह साल में सबसे अधिक काम और विकाश हुआ – नरेन्द्र मोदी

Posted on


PM Narendra Modi will address countrymen today through radio program Mann  Ki Baat- PM Modi आज करेंगे 'Mann Ki Baat', China से चल रही तनातनी का कर  सकते हैं जिक्र
नरेन्द्र मोदी file photo 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें कल बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग  के माध्यम से रेहड़ी  वालों से रूबरू होते हुए कहा कि जितना काम गरीबों के लिए कांग्रेस सरकार 70 सालों में नहीं कर पाई भाजपा सरकार ने 6 वर्षो मे कर दिया नरेंद्र मोदी ने सड़कों पर खाने-पीने का धंधा करने वाले लोगो  को ऑनलाइन प्लेटफार्म देने की एक योजना बनाई है जिससे मैं अपने ग्राहकों को ऑनलाइन डिलीवरी कर पाएंगे और अपने ग्राहकों से नगद लेनदेन से बच पाएंगे और उनके  व्यापार में भी इजाफा होगा साथ  नरेंद्र मोदी ने कहा देश का गरीब कागजों से के डर से पहले बैंक में नहीं जाता था लेकिन अब जन धन योजना के माध्यम से 40 करोड़ से अधिक लोगों को बैंक खाते खुलवाए गए हैं जो उन्हें आसानी से ऋण आवास योजना का लाभ और आर्थिक मदद मिल रही है!


गरीब लोगों के लिए छह साल में सबसे अधिक काम हुआ। pic.twitter.com/QZqgwW7JXl

— PMO India (@PMOIndia) September 10, 2020

साथ ही  नरेंद्र मोदी ने पटरी पर रहने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री सानिध्य योजना शुरू की है जिसका उद्देश्य रेहड़ी  वाले वह लोग जो पटरी पर रहते हैं वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर सकें इसके लिए उन्हें आसानी से पूंजी मिल सके तथा उन्हें अधिक ब्याज में देखकर पूंजी लेनी पड़े और कम ब्याज में उन्हें लोन मिल जाए उन्होंने कहा इस योजना में तकनीकी के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की गई है कि रेहड़ी  पटरी वाले साथियों को बिना कागज जमा करें बिना लाइन में लगे सीधे ही उनका काम हो जाएगा!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *