बाघपत। उत्तरप्रदेश में हर दिन दलितों पर हत्याचार और जुल्म की खबरे सामने आ रही है। हभी एक खबर सामने आ रही है जहाँ घर से बहार टहल रहे दलित युवक को दबंगो ने गोली मर दी। जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि मामला बाघपत जिले के सिंघावली अहीर का है। बीती रात ही दलित युवक मनीष पुत्र रूपराम घर से निकल कर गांव के पास ही टहलने निकला था। उसी समय कुछ दबंगो ने उसे गोली मर दी। गोली लगने पर गंभीर हालत में दलित युवक को मेरठ रेफर कर दिया गया।
शुक्रवार को घायल दलित युवक के भाई जितेंद्र ने सिंघावली अहीर के दो युवको और कोई दो अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी शिव प्रकाश सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।