आजकल हर रोज धोखाधड़ी फरेब आदि के मामले सामने आते हैं लेकिन पिछले दिनों से लाया था अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं जिनमें इंसानों ने धोखाधड़ी के मामले में भगवानों को भी नहीं बख्शा है!
आपको जानकारी के लिए बता दें कुछ दिनों पहले ही अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट से ₹600000 के हेराफेरी का मामला सामने आया था जिसमें राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते के क्लोन चेक से किसी ने ₹600000 पार कर दिया और मंदिर ट्रस्ट को पता ही नहीं चला !
इसी तरह का मामला राजस्थान के खाटू श्याम जी से भी आया है यहां चोरों ने मंदिर के ट्रस्ट अकाउंट से ₹2000000 उड़ा दिए हैं अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 2000000 रुपए मंदिर की कमेटी के खाते के चेक का क्लोन बना कर चोरों ने पार कर दिए हैं!
जहां हम इंसान भगवान भरोसे बैठे हैं मैं कुछ इंसान भगवान को भी चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं अब इंसान जाए तो कहां जाए!