जयपुर आन्दोलन की तस्वीर
राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज 7 सितंबर 2020 को बहुजन समाज के सभी संगठनों के द्वारा राजस्थान में एक बहुत बड़ा आंदोलन का आव्हान किया गया था जिसमें बहुजन समाज के सभी सामाजिक संगठन भाग शामिल है !
भीम सेना के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र जी महिचा ने बताया सुबह – सुबह जैसे ही सभी संघटनो मिलकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया तो प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें बहुत से प्रदर्शनकारियों को गंभीर चोटें आई हैं महिचा ने बताया की हमारे 100 से ज्यादा साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें गांधीनगर थाने में बंद कर दिया गया है !
आपको बता दें यह आंदोलन मुख्य रूप से दौसा जिले के बगड़ी गांव में एक मूक-बधिर बालिका के साथ वह गैंगरेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए किया गया था!