डॉ कफील खान का बयान फिर फसा सकती है योगी सरकार

Posted on

इलाहाबाद :  कल देर रात डॉ कफील खान को मथुरा जेल से रिहा कर दिए गये थे आपको बता दे की उत्तरप्रदेश सरकार ने कुछ दिनों पहले ही डॉ कफील खान पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाने का आदेश दिया था जिसके खिलाफ डॉ कफील खान के वकील इमरान गाजी इलाहाबाद कोर्ट मे इससे गलत बताते हुए इसे हटाने और डॉ कफील खान की रिहाई की याचिका लगाई थी जिसकी सुनवाई करने के बाद इलाहाबाद कोर्ट ने रासुका को रद करते हुए डॉ कफील की तुरंत रिहाई के आदेश दिए थे !


Image may contain: 3 people, text that says "ANI"

आपको बता दे की डॉ कफील खान को मथुरा जेल से कल रात 11 बजे रिहा कर दिया गया था रिहाई के बाद जेसे ही डॉ कफील खान मिडिया से रूबरू हुए उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते  हुए कहा की योगी सरकार को राज्य मे कानून व्यवस्था से कुछ भी लेना देना नही है योगी सरकार सिर्फ अपनी जिद्द पर रहकर काम कर रही है ये सरकार सिर्फ लोगो को परेशान करने का काम कर रही है!


डॉ कफील खान ने ये भी कहा की योगी सरकार अब तो कोर्ट के दवाब मुझे रिहा करने पर मजबूर हो गये है लेकिन मुझे लगता है की योगी सरकार मुझे किसी दुसरे केश मे फसाने की कोशिस करेगी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *