डॉ कफील खान को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार पर भड़के औवेसी बोले- एक डॉक्टर नहीं, ‘ठोक देंगे’.
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मे पुलिस के अनुसार भडकाऊ बयान देने पर डॉ कफील खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और अभी तक डॉ कफील खान की जमानत नही हो पाई है! आपको बता दे की कुछ दिनों पहले ही उत्तरप्रदेश सरकार ने डॉ खान पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका ) लगा दी है !

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने डॉ. कफील पर रासुका लगाए जाने को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है!! औवेसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश में दलितों, मुस्लिमों और विरोधियों के खिलाफ योगी सरकार लगातार रासुका का इस्तेमाल कर रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक डॉक्टर खतरा नहीं है. एक मुख्यमंत्री जो ‘ठोक देंगे’ और ‘बोली नहीं तो गोली’ जैसे बयान देता है, वह पक्का राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.
डॉ कफील की मुश्किलें बरकरार, ज़मानत मिलने के बावजूद रिहाई के बजाय लगा NSA
जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया था, ‘डॉ. कफील खान, पुत्र शकील खान की रिहाई का आदेश गुरुवार देर शाम मिला था. इसलिए उनकी रिहाई आज (शुक्रवार) सुबह की जानी थी. लेकिन इससे पहले ही राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ रासुका लगाए जाने की जानकारी मिली, जिसके अनुसार उन्हें रिहा करना संभव नहीं था. इसलिए रिहाई की कार्यवाही टाल दी गई.’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया, ‘‘रासुका के तहत डॉ. कफील को अगले एक साल तक जेल में ही निरुद्ध रखा जा सकता है.’
वहीं, डॉ कफील के भाई अदील अहमद खान ने बताया, ‘…जिस तरह से रिहाई में देर की जा रही थी, उससे हमें पहले से ही आशंका हो गई थी कि राज्य सरकार उन पर रासुका की कार्यवाही कर सकती है.’