उत्तरप्रदेश:- जानकारी के अनुसार मामला उरई जिला के चुर्खी थाना क्षेत्र में मुसमरिया है ,जहाँ संदिग्ध हालत में दलित किशोरी का शव मिला।
जानकारी के अनुसार दलित किशोरी चुर्खी थाना क्षेत्र के ही एक गांव में रहती है। बड़ी बहन की शादी के एक दिन पहले दलित किशोरी अपहरण हुआ था। दूसरे दिन शादी पूरी हुई और दूसरी तरफ दलित किशोरी का शव लटका मिला। मर्तिका के पिता ने अपने ही गांव के दयाल, गोलू, मयंक, कल्लू एवं शिवम पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाकर तहरीर दी। लेकिन पिता का कहना है कि पुलिस ने केवल इसे आत्म हत्या करार दे दिया था। जबकि गुरुवार को शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई,जिसमे आत्म हत्या की जाने की नहीं बल्कि घला दबाकर हत्या की जाने की पुष्टि हुई है।
लड़की के पिता ने न्याय के लिए एसपी से शिकायत की है कि चुर्खी थाना पुलिस ने कोरे कागज पर दस्तखत करवाकर अपनी मर्जी से ही रिपोर्ट दर्ज कर ली। चुर्खी थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि वादी द्वारा तहरीर पर ही केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तहत धराये बड़ा दी गयी है।