दलित 8 वर्षीय बच्ची दुष्कर्म कर हत्या -मुज़फ़्फ़रपुर

Posted on

दलित 8 वर्षीय बच्ची दुष्कर्म कर हत्या 

मुज़फ़्फ़रपुर शहर के ही अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के समीप वार्ड नं 1 के निवासी चंदन पासवान के 8 वर्षीय बच्ची का शव दिनांक 16 जून 2020 करीब 10 बजे नगर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर मन से बरामद । बच्ची  के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ से चेहरा भी बिगाड़ा हुआ था, जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही थी।  जिससे के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आनन फानन में SKMCH अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

वहीं बीते दिनों अहियापुर थाना में अपने बच्ची की गायब होने की मामला दर्ज कराया था चंदन  पासवान ने जिसके आधार पर पुलिस ने आज इनको सिकन्दरपुर मन से बरामद हुए शव का पहचान करने के लिए मेडिकल अस्पताल में बुलाया तो पिता चंदन पासवान ने अपनी पुत्री को कपड़े और बाल के कटिंग से पहचान लिया।

इसी कड़ी में बच्ची के पिता ने बताया कि बीते 3 दिनों पहले रविवार को हमारी बहन में मेहसी से आई थी उसने हमारी पुत्री को 50 रुपये दी थी जिसके बाद वह करीब 12 बजे दिन में तेज धूप में ही चूड़ी खरीदने की बात अपनी माँ से कह रही थी जिसके बाद माँ ने शाम को खरीदने के लिए बोली लेकिन फिर भी बच्ची घर से निकलकर सामने के दुकान में चूड़ी खरीदने गई तभी से बच्ची गायब हो गया। जिसके बाद अधिक समय तक घर न लौटने के बाद हमने खोजबीन शुरू किया। बच्ची कहि नहीं मिली ।

वहीँ  जिस दुकान पर बच्ची चूड़ी खरीदने गई थी उस दुकान से ब्लड जैसा कुछ शटर के अन्दर से निकला हुआ था।
इस मामला को हमने गम्भीरता लिया  नगर DSP साहब को फोन किया एवं  12 घंटे अंदर दोषीयो की गिरफ्तारी की मांग की और फॉरेंसिक टीम जाँच के लिए बोला।  यह ममला बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने ममला समाने आ रहा है लेकिन जाँच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *