धनतेरस पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त ? ऐसे करे पूजा तो होगी धन की प्राप्ति

Posted on

धनतेरस पूजा भारत में आज धूमधाम से मनाई जाएगी आपको भी धनतेरस के दिन संपूर्ण भारत में सभी लोग खरीदारी करते हैं मुख्यतः धनतेरस पूजा के दिन भारत के लोग सोने चांदी या भूषण खरीदना पसंद करते हैं या सोने चांदी के सिक्के खरीदते हैं आपको बता दें समुद्र मंथन मैं भगवान दंतेश्वरी कसमें अमृत लेकर निकले थे इसलिए इस दिन धातु के बर्तन खरीदने की परंपरा है..

धनतेरस पूजा और शुभ मुहर्त …

बात करें धनतेरस पूजा पर खरीदारी और पूजा मुहूर्त की तो खरीदारी के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 7:00 से 9:20 तक है फिर यह शुभ मुहूर्त दोपहर 1:00 बजे से 2:35 तक होगा उसके बाद यह शुभ मुहूर्त शाम 5:40 से लेकर 7:25 तक होगा !

धनतेरस पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह शुभ मुहूर्त शाम 5:35 से लेकर 8:05 तक होगा !

धनतेरस पूजा और परम्परा ..

धनतेरस पूजा की परंपरा की बात करें तो इस दिन दिन भर खरीदारी चलती रहती है इस दिन लोग अपने परिवार की खुशी समृद्धि के लिए खरीदारी करते हैं आपको बता दें इस दिन सोने चांदी के सिक्के भगवान कुबेर के प्रतिमाएं साथ ही पीतल काम से स्टील आदि के बर्तन खरीदने की परंपरा है

 धनतेरस पूजा की बात करें तो इस दिन ही भगवान धनवंतरी अवतरित हुए थे इसी कारण आज के दिन को धनतेरस कहा जाता है

 क्या है धनतेरस की पूजा विधि…

१. सबसे पहले भगवान धन्वंतरि की पूजा करके उन्हें पूजा सामग्री भेंट करनी चाहिए करनी चाहिए!

2. भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के आगे दीपक जलाने चाहिए दीपक में गाय के घी का उपयोग करना चाहिए

 3. भगवान श्री धनवंत्री की प्रतिमा के सामने घर के आभूषण तथा पैसे जरूर रखें!

4. सूर्यास्त के बाद यमराज यमराज के लिए आटे से चौमुखा दीपक बनाना चाहिए तथा उसमें सरसों का तेल डालकर घर की दक्षिण दिशा में 40 पर रखना चाहिए ऐसा करने से परिवार की लंबी उम्र होती है

 5. धनतेरस पूजा सामग्री की बात करें तो इसमें मुख्यतः दीपक एक कलश गाय का शुद्ध घी अगर बतियां चांदी के सिक्के या आभूषण तथा प्रसाद के रूप में कुछ मिठाइयां भी होनी चाहिए

6. अगर हो सके तो भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के आगे औषधियां भी रख देनी चाहिए क्योंकि भगवान धन्वंतरी को औषधियों के देवता के रूप में भी पूजा जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *