भारत के लिए एक बहुत ही दुखदाई खबर सामने आ रही है बहुजन समाज के लिए हमेशा आगे रहने वाले आदरणीय रघुवंश बाबू अब हमारे बीच नहीं रहे भारतीय राजनीति में विशेष स्थान रखने वाले रघुवंश बाबू बेबाक आवाज और तर्क शीलता से गरीबों के हितों के मुद्दे उठाते रहे हैं उनकी खबर पीड़ादायक है!
आपको बता दें रघुवंस बाबु निधन के बाद उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए सादगी की अप्रतिम मिसाल ग्रामीण पृष्ठभूमि संबंध रखने वाले वरिष्ठ राजनेता श्री रघुवंश प्रसाद जी के निधन अत्यंत दुख है ग्रामीण विकास मंत्रालय में सराहनीय कार्य किया!
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी रघुवंश प्रसाद जी के निधन पर दुख दूसरे का पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद जी ने आज दिल्ली के एम्स में हुए निधन से देश ने गरीबों के लिए बुलंद आवाज रखने वाले एक जमीनी और समर्पित नेता को खो दिया है !
बिहार से तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा राजनीति के मजबूत स्तंभ प्रखर समाजवादी जन क्रांति कुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुखद निधन से आहत हूं पिताजी के जेल जाने के बाद आप से हमें ऊर्जा मिलती रही है!
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने भी ट्वीट करते हुए रघुवंश बाबू की निधन पर शोक जताते हुए लिखा है राजनीतिक नैतिक मूल्यों के परोपकार वंचितों की एक प्रकार आवाज आज खामोश हो गई है आपका जाना जनक्रांति के इतिहास से 1 अध्याय की समाप्ति है!