पीएम केयर फण्ड मे जमा राशि का हिसाब क्यों नही दे रहे है पीएम मोदी – पी.चिदंबरम

Posted on

मोदी के मुरीद हुए पी. चिदंबरम, कहा- कोरोना पर PM के हर फैसले का करूँगा  पूर्ण समर्थन - Best Hindi News

पीएम केयर फण्ड को लेकर मचा बवाल अभी थमने का नाम हे नही ले रहा है आपको बता दे की पीएम केयर फण्ड मे कितनी राशि जमा हुए है ये देश का हर व्यक्ति जानना चाहता है इसी को लेकर उत्तरप्रदेश के एक RTI कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी मांगी थी लेकिन सरकार ने उसे ये कहकर मना कर दिया की ये फंड सुचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत नही आता है इसलिए हम आपको इसकी जानकरी नही दे सकते है !

आपको बता दे की पीएम केयर फण्ड को लेकर एक बार फिर कांग्रेस की पूर्व वित् मंत्री पी.चिदंबरम ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा हैकि सरकार फंड की जानकारी सार्वजनिक क्यों नही कर रही है इसे को लेकर उन्होंने आज लगातार पांच ट्वीट करते हुए सरकार से सवाल पूछे है !


PM CARES FUND के ऑडिटर्स ने पुष्टि की है कि 26 से 31 मार्च, 2020 के बीच केवल 5 दिनों में फंड को 3076 करोड़ रुपये मिले।

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 2, 2020

पी.चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा की PM CARES FUND के ऑडिटर्स ने पुष्टि की है कि 26 से 31 मार्च, 2020 के बीच केवल 5 दिनों में फंड को 3076 करोड़ रुपये मिले है तो सरकार इसकी जानकारी सार्वजनिक क्यों नही कर रही है की फंड मे किसने कितने रूपये दिए है सरकार को फंड मे जमा राशि और जमा करवाने वाले का नाम सबको बताना चाहिए ताकि हमे भी पता चले देश मे कितने दानदाता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *