पूरी दुनिया मे फ़ैल रहा है कोरोना पर पाकिस्तान मे कम हो रहे है आंकड़े ..
पूरी दुनिया अभी कोरोना महामारी से गुजर रही है और दिन प्रतिदिन इस महामारी के आंकड़े बढ़ते जा रहे है दुनिया के साथ भारत मे कोरोना के रफ्तार अपनी चरम सीमा पर है भारत मे रोज़ हजारो कोरोना मरीज मिल रहे है और लगभग हजारो की संख्याओ मे ही कोरोना मरीजो की मौत हो रही है!
दूसरी और भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान मे पहले तो कोरोना ने अपन आतंक मचा रखा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने कोरोना पर पकड़ से बना ली है और पाकिस्तान मे मरीजो की संख्या मे भरी कमी आये है !
पाकिस्तान मे बीते 24 घंटो मे कोरोना से मौत के सिर्फ 5 मामले सामने आये है जो भारत के मुकाबले मे नाम मात्र ही है पाकिस्तान का हेल्थ सिस्टम कितना कमजोर है लेकिन इसके बावजूद कोरोना महामारी पर पकड़ बनाना ये साबित करता है की कोरोना महामारी के बचाव मे पाकिस्तान कितनी सही दिशा मे अपने कदम बढ़ा है !
पाकिस्तान में अभी कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 293,261 है, जिनमें से 6,244 लोगों की मौत हुई है.

सूत्रों के हवाले से ये भी खबर सामने आ रही हैकि पाकिस्तान की मदद उसका सबसे अच्छा दोस्त चीन कर रहा है जेसा की हमे पता है की कोरोना महामारी चीन से निकलर पूरी दुनिया मे अपनी दह्सत बना ली है दूसरी तरह चीन ने कोरोना पर काबू पा लिया है! पाकिस्तान चीन का एक अच्छा दोस्त होने के कारण हम सोच सकते है की सम्भवत चीन ने ही पाकिस्तान की मदद की है !!