फतेहपुर : आज राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी का विस्तार करते हुए युवा वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव और सचिव राकेश पाटीदार ने मिलकर विकास महिचा को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया !
आपको बता नहीं विकास महिचा लगातार सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ-साथ एक फतेहपुर तहसील के उभरते हुए राजनेता भी हैं जो फतेहपुर तहसील के सभी युवाओं के चहेते भी हैं!
तहसील अध्यक्ष बनाए जाने पर महिचा ने पूरी कार्यकारिणी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हिंदू युवा वाहिनी ने जो दायित्व मुझे सौंपा है मैं उस पर खरा उतरूंगा तथा साथ ही महिचा ने बताया की आज के इस भागम भाग भरी जिंदगी में युवा अपने राष्ट्र के प्रति जो दायित्व है वह भूलते जा रहे हैं मेरा यह सबसे पहला काम रहेगा कि मैं सभी युवाओं को हिंदू युवा वाहिनी से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने और युवाओं को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करूंगा !
आपको बता दें महिचा लगातार फतेहपुर तहसील में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और महिचा का कहना है कि जब तक हमारा लक्ष्य राष्ट्रहित सर्वोपरि नहीं होगा तब तक हमारा विकास नहीं होगा !
साथ ही विकास महिचा ने जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा तथा जिला देहात अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा का धन्यवाद दिया !