फतेहपुर शेखावाटी : शेखावाटी अंचल का जाना माना शहर जिसे हवेलियों का शहर भी बोला जाता है लेकिन यह शहर आज कल हवेलियों के शहर के नाम से नहीं झीलों की नगरी के नाम से भी सुर्खियों में आया है अब आप यह कहेंगे कि झीलों की नगरी फतेहपुर कब से हो गया तो आपको बता दें यह कोई पहली मर्तबा नहीं है! फतेहपुर झीलों की नगरी बना है जब भी शेखावाटी अंचल में हल्की फुल्की बारिश होती है तो फतेहपुर शेखावाटी झीलों की नगरी बन जाता है और कभी-कभी तो यहां पर इतना पानी भी इकट्ठा हो जाता है कि आप बोटिंग करने का मजा भी उठा सकते हैं!
फतेहपुर शेखावाटी की छतरियां बस स्टैंड की बात करें तो यहां पर पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है फतेहपुर वासियों और ग्रामीणों को भी लगातार इस समस्या से जूझना पड़ रहा है!
पिछले कई विधानसभा के कार्यकाल की बात करें तो यहां पर विधानसभा में लगातार कांग्रेस सत्ता में रही है लेकिन काम ना करने का ठीकरा बहुत बार यहां पर बीजेपी के माथे ही लिखा गया है कई बार कांग्रेस पार्टी इस पानी भराव की समस्या का ठीकरा बीजेपी के सर पर फोड़ ती नजर आई है!
कई वर्षो से विधायक की कुर्सी पर है कांग्रेस का कब्जा ..
सत्ता में चाहे भाजपा हो या कांग्रेस पार्टी फतेहपुर वासियों को इस पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है पार्टियां आती जाती रहती हैं चुनाव के समय पानी निकासी की समस्या का समाधान करने का हर कोई वादा करता है लेकिन जब भी बारिश होती है इन सरकारों के वादों की पोल खुलती नजर आती है क्षेत्र के विधायक हाकम अली की बात की जाए तो पिछले 2 सालों में फतेहपुर विधानसभा में विकास के नाम पर सिर्फ पुरानी सड़कों का नवीनीकरण या पिछले विधानसभा के कार्यकाल में किए गए कामो का शिलान्यास के अलावा कोई अन्य कार्य माननीय विधायक हाकम अली के कार्यकाल में होता नजर नहीं आ रहा है चुनाव के समय जनाब हाकम अली खान ने बहुत से लुभावने वादे किए थे जो अभी तक 2 साल बीत जाने तक पूरे नहीं हुए हैं पिछले पंचायत समिति चुनाव में भी क्षेत्रवासियों ने भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर जीता कर कांग्रेस पार्टी का विरोध किया था और वंही जिला परिषद सदस्य की फतेहपुर विधानसभा में 2 सीटें आती है उन दोनों सीटों पर ही भाजपा का कब्जा रहा था इन चुनाव को देखते हुए आने वाले समय में विधायक साहब की कुर्सी पर तलवार लटकती नजर आ रही है अब देखते हैं आने वाले 3 वर्षों में विधायक साहब कार्य कर कर फतेहपुर की जनता का दिल जीतने में कामयाब होते हैं या फतेहपुर की जनता इस बार फतेहपुर विधानसभा में सत्ता का तख्तापलट कर कांग्रेस पार्टी के मुंह पर करारा तमाचा मारने वाली है!