फतेहपुर शेखावाटी : फतेहपुर विधायक हाकम अली खान को पीसीसी प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर उनके समर्थकों में जोश का माहौल है लेकिन एक तरफ जहां प्रदेश सरकार और फतेहपुर प्रशासन भी कोरोना मैं जुलूस निकालने को मना ही है लेकिन आज फतेहपुर शेखावाटी में पीसीसी महासचिव बनने के बाद क्षेत्र के विधायक हाकम अली खान जब पहली बार फतेहपुर पहुंचे तो उनके जुलूस में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखी वहीं प्रशासन भी हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा ना कोई का नियम और ना कोई कानून!
एक तरफ जहां बाइक पर बिना हेलमेट के गुजरने पर फतेहपुर पुलिस चालान काटते नजर आती है वहीं इस जुलूस में कुछ युवक एक बाइक पर 4-4 सवार दिखे वहीं ना कोई मास्क और ना कोई हेलमेट!
फतेहपुर विधायक हाकम अली खान को पीसीसी महासचिव बनने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं लेकिन क्या पीसीसी चीफ बनने के बाद माननीय विधायक साहब कोरोना की गाइडलाइन भी भूल गए!
भगवान ना करे अगर इस भीड़ में किसी एक भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले तो फतेहपुर की क्या हालत हो सकती है यह हम सोच भी नहीं सकते!