बिहार : तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज जो खुद दुसरो पर निर्भर है वो हमे आत्मनिर्भर बनाने चली है

Posted on

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: राज्य में 'वर्चुअल' बना प्रचार का हथियार! Bihar  Assembly Election 2020, Virtual Politics becomes a weapon of Election  Campaign in the state - News Nation
तेजस्वी यादव और नितीश कुमार 

बिहार चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो रही है राजनीतिक पार्टियां अब एक दूसरे पर लगातार तंज कस   रही है और एक दूसरे को कोसने में लगी है!

आपको बता दें आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने बीजेपी के आत्मनिर्भर भारत पर तंज कसते हुए कहा जो खुद दूसरों पर निर्भर है वह अब हमें आत्मनिर्भर बनाने चली है आपको बता दें कि आज चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने यह ट्वीट किया है तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार की बात की है यह कितना हास्यास्पद है जो खुद 24 साल से दूसरों के चेहरे पर निर्भर है वह बिहार को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है दूसरी बात बिहार में 15 वर्ष शासन करने के बाद इन लोगों को दिव्य  ज्ञान प्राप्त हुआ है कि वह बिहार को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं 

 

बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार के बारे में बात की है। कितना हास्यास्पद कैम्पेन है?

मैं उनको सलाह देना चाहूंगा कि बिहार में बीजेपी तो पहले आत्मनिर्भर हो जाए। 24 साल से उधार के चेहरे पर निर्भर है। वह चेहरा जिसने 2013 में बीजेपी के साथ विश्वासघात कर जनादेश का अपमान किया।

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 12, 2020

 आपको बता दें नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने मिलकर गठबंधन किया और बिहार में अपनी सरकार बनाए थी नीतीश कुमार लगातार बीजेपी के संपर्क में है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *