भारत को स्वतंत्र हुए आज इतने वर्ष बीत गए हैं लेकिन दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं दिन प्रतिदिन दलितों पर अत्याचार कम होने के बजाय बढ़ते ही चले जा रहे हैं सरकारें आती रहती हैं और जाती रहती हैं हर बार चुनाव के समय सभी राजनीतिक पार्टियों को दलित प्रेम पड़ जाता है लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं दलितों के प्रति उनकी मानसिकता सामने आती रहती है लगातार पूरे भारत देश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आती रहती हैं कभी उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान और भी सभी राज्य में लगातार घटनाएं सामने आ रही है लेकिन अपराधियों पर शिकंजा कसने की बजाय अपराधियों की हिम्मत बढ़ती ही जा रही है!
MP जिला राजगढ़ पचोर तहसील ग्राम रायपुरिया में SC वर्ग के परिवार नाथूलाल मेघवाल, उनकी पत्नी बच्चों पर जातिवादी लोगों ने तलवार लाठी से हमला कर उन्हे बेरहमी से पीटा नाथूलाल मेघवाल को सर में गंभीर चोंट लगने के कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया।@RajgarhSp @collectorrajga1 @BhimArmyChief pic.twitter.com/3HlHL1wEsH
— Vijay Rao Ambedkar (@VijayRaoAmbedkr) November 8, 2020
आपको बता दें मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की पचौरी तहसील से एक बहुत ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है आपको बता दें राजगढ़ जिले के पचोर तहसील के ग्राम रायपुरिया में नाथू राम मेघवाल तथा उसके पूरे परिवार पर कुछ लोगों ने तलवार में लाठी से हमला कर दिया और उन्हें बेरहमी से पीटा गया है आपको बता दें नाथू राम मेघवाल के सर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है!
सवाल ये उठता है कि जब हर राजनीतिक पार्टी दलित जैसी होने का दावा कर रही है और भारत में समानता की बात कर रही है तो यह जातिवादी फैलाने वाले लोग कौन है कौन है जो दलितों पर लगातार प्रचार करते आ रहे हैं आखिर कब रुकेगा ये दलितों पर अत्याचार होने का सिलसिला क्यों किसी भी राजनीतिक पार्टी के शासन में दलित अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इन सब सवालों के जवाब आज तक हमें नहीं मिल पा रहे हैं लगातार दलितों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं आखिर कब मिलेगी?