मप्र, दतिया जिले में एक SC व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया। दो दिन हो गए लेकिन अभी तक पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया।@ChouhanShivraj जी, पीड़ितों को न्याय देने की शपथ लेकर दरिंदों को शह देना बंद कीजिए। तत्काल FIR दर्ज करें एवं उनके साथ दोषी पुलिस वालों पर भी कड़ी कार्यवाही करें।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) December 30, 2020
आपको बता दें मध्य प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है मध्यप्रदेश के दतिया जिले में एक दलित व्यक्ति को दबंगों ने जिंदा जला दिया! जिंदा जलाने के बाद प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है आपको बता दें अब तक मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 2 दिन पहले एक दलित व्यक्ति को कुछ दबंगों ने जिंदा ही जला दिया था लेकिन अब तक इस प्रकरण में कोई भी एफ आई आर दर्ज नहीं की है प्रशासन का इस तरह का रवैया प्रशासन के बहुजन समाज विरोधी होने के मानसिकता को दर्शाता है एक तरफ जहां दलितों पर अत्याचार होते जा रहे हैं दूसरी तरफ प्रशासन की इस तरह की लापरवाही गुनाहों को बढ़ावा देने का काम कर रही है!
भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा इस शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के समय फिर तुम को याद रहने की बात कह कर अब दोषियों को पनाह दे रहे हैं दोषियों को बना देना बंद करें और जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय दिलाएं!