नई दिल्ली : बीते रविवार को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर बार की तरह अपना कार्यकर्म मन की बात से देश को संदेश दिया लेकिन इस बार मोदी जी की मन की बात देशवासियों को पसंद नही आयी आपको बता दे की इस कार्यकर्म के विडियो को youtube पर लोगो ने नापसंद कर दिया! आपको बता दे की मोदी जी का ये विडियो आज तक के इतिहास मे सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला राजनैतिक विडियो है !
आपको बता दे की सोमवार दोपहर तक YouTube के इस पोस्ट पर 2.2 मिलियन व्यूज में से 5.85 लाख डिस्लाइक और मात्र 87,000 लाइक्स आए थे!
दूसरी तरफ बीजेपी के आईटी सेल का कहना है की ये सब कांग्रेस ने जानबूझकर करवाया गया है क्योकि इन नापसंद मे से अधिकतर भारत के बाहर से आये है आईटी सेल का कहना हैकि मोदी जी भारत के प्रधानमन्त्री है नाकि बाहर के देशो के !!
आपको ये भी बता दे की इस कार्यकर्म के नापसंद किये जाने की एक बहूत बड़ी वजह NEET – JEE की एग्जाम को भी बताया जा रहा है क्योकि देश मे सभी लोग इस एग्जाम को आगे करवाने मे लगे हुए थे लेकिन बीजेपी इसको तय समय पर करवाने को लेकर अड़ी थी !