महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सानिया मिर्जा का बयान- मेरे पति की याद दिलाते है माही …
नई दिल्ली : भारत के महानतम कप्तानो मे एक जिनकी कप्तानी मे भारतीत क्रिकेट ने पूरी दुनिया मे अपना डंका बजवाया है आज उस महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को सन्यास लिए 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन उनके फैन्स के लिए अभी भी ये सहन कर पाना मुश्किल हो रहा है आपको बता दे की जब से माही ने सन्यास की घोषणा की है तब से लगातार सोसल मिडिया पर उनके फैन्स ने बाढ़ सी ला दी है !

महेंद्र सिंह धोनी की एक फेन भारत की पूर्व स्टार टेनिस महिला खिलाडी सानिया मिर्जा ने एक बयान देते हुए खा की माही मुझे मेरे पति की याद दिलाते है!
आपको बता दे की ऐसा कहते हुए सानिया मिर्ज़ा ने कहा की माही की बहूत सी आदते शोएब से मिलती है क्योकि माही ओए शोएब दोनों ही बहूत ही शांत और जिन्दा दिल इन्सान है और मैदान पर भी दोनों शांत रहते है !!
आपको बता दे की 15 अगस्त 2020 को माही ने सन्यास की घोषणा कर दी थी उन्होंने अपना आखिरी मैच वर्ल्डकप मे खेला था लेकिन अब माही बहूत ही जल्द हमे चेन्नई सुपर किंग के लिए आईपीएल खेलते नजर आयेंगे !!