मालेगांव ब्लास्ट केश : ब्लास्ट केश मे आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर नही हुई अदालत मे पेश

Posted on
प्रज्ञा ठाकुर 

मालेगांव मे हुए बम ब्लास्ट मे आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गुरुवार को अदालत मे पेश नही हुए प्रज्ञा ठाकुर को छोड़कर  लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, समीर कुलकर्णी और अजय रहीरकर ही कोर्ट में पेश हुए.!

प्रज्ञा ठाकुर के अदालत मे पेश न होने पर प्रज्ञा के वकील प्रशांत मंगू ने कहा की हमने अदालत से कहा है की कोरोना काल मे परिवहन सबसे बड़ी समस्या है सभी आरोपी अदालत मे पेश होना चाहते थे लेकिन इतने कम समय मे कोरोना काल मे पेश होना सम्भव नही हो सका इसके लिए हम अदालत से माफ़ी मांगते है !
इसी बीच एक गवाह को अदालत में लाया गया. गवाह संख्या 124 के तहत ये वह व्यक्ति है जिसने 2008 में विस्फोट के बाद वहां मौजूद था. इस गवाह से सवाल-जवाब किया गया. हालांकि बचाव पक्ष के वकीलों ने उससे कोई सवाल नहीं पूछा. !

गवाह ने कोर्ट से कहा कि यदि उसे क्रॉस एक्जामिनेशन के लिए वापस कोर्ट आना है तो उसके लिए एक आवास की व्यवस्था करने की जरूरत होगी. दो आरोपियों को छोड़कर, साध्वी प्रज्ञा सहित अन्य आरोपियों के वकीलों ने 2000 रुपये नकद जमा किए और इसे गवाह को देने के लिए अदालत को सौंप दिया. 4 दिसंबर को गवाह का क्रॉस एक्जामिनेशन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *