यूपी : जय श्री राम के नारे लगवाकर की मुस्लिम युवक की हत्या

Posted on

यूपी पुलिस दारोगा भर्ती 2020: जल्द जारी होगा SI की 5623 भर्तियों की सूचना - up  police recruitment 2020 si will be released soon - UP Punjab Kesari
यूपी पुलिस सांकेतिक तस्वीर 




यूपी : उत्तर प्रदेश जैसे अपराधियों का गढ़  बनते जा रहा है उत्तर प्रदेश से लगातार हत्या चोरी और रेप की   घटनाएं लगातार सामने आ रही है जब से योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं तब भाजपा ने कहा था कि यूपी से अब अपराधियों का खात्मा हो जाएगा और जिस तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है उसको देखते हुए लग रहा था  कि उत्तर प्रदेश में अब यह घटनाएं और नहीं होगी  लेकिन यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार ऐसी घटनाएं हमारे सामने आ रही है !


आपको बता दें उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है जिसमें एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या इसलिए कर की जाती है क्योंकि  वह एक मुस्लिम था आपको बता दें यूपी के ग्रेटर नोएडा से यह खबर आ रही है पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरा में रहने वाले एक युवक आफताब जो कि पेशे  से एक टैक्सी ड्राइवर है उनकी हत्या कर दी गयी है !

अभी मिली जानकारी के अनुसार लुहार्ली टोल प्लाजा के पास चार लोग आफताब की टैक्सी में बैठते हैं अफताब को उनकी हरकतों को देखकर कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ तो आफताब ने अपने बेटे को फोन कर फास्टैग में रिचार्ज करने के बहाने फोन को ऑन रख दिया आफताब की बेटे के अनुसार पहले तो चारों बदमाश आफताब से जय श्रीराम के नारे लगवाने को बोलते है आफ़ताब जय श्री राम के नारे लगा देता है लेकिन  फिर किराए मांगने पर उसके साथ चारों बदमाश मारपीट करते हैं जिससे वह बेहोश हो जाता है और चारों बदमाश उसे छोड़ कर चले जाते हैं पुलिस के अनुसार मारपीट होने के बाद आफताब की मृत्यु हो गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *