![]() |
|
उत्तरप्रदेश पुलिस |
उत्तर प्रदेश तो जैसे जंगल राज चल रहा हो यहां बलात्कार चोरी हत्या की घटनाये तो आम सी हो गई है रोज ऐसी घटनाएं सैकड़ों की तादात में हमारे सामने आती रही हैं लेकिन हद तो तब हो जाती है जब हमारी रक्षा करने वाले पुलिस ही भक्षक बन जाती है जी हां उत्तर प्रदेश के इटावा से एक बहुत ही दुखदायक खबर सामने आ रही है आपको बता दें इटावा बकेवर थाना क्षेत्र में एक दलित लड़की का गैंग रेप किया गया था !
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बाकेवर थाना क्षेत्र के प्रदीप एवं शशांक तिवारी ने दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया जिसकी सूचना पुलिस में पीड़ित एवं उसके पिता के द्वारा दर्ज करवाई गई थी !
इटावा, बाकेवर थानाक्षेत्र में प्रदीप एवं शशांक तिवारी ने एक दलित लड़की का गैंगरेप किया। बयान दर्ज करने के बहाने थाने में बुलाकर पीड़िता के परिवार को पीटा गया। पीड़िता का बयान बदल दिया गया। शर्मनाक। आरोपियों एवं सीओ, एसओ को तत्काल अरेस्ट किया जाए। @Uppolicepic.twitter.com/OWvYfcmAbo
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) September 12, 2020
लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाता है तो कुछ इस प्रकार होता है पुलिस ने लड़की के परिवार को थाने में बयान लेने के लिए बुलाया और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई और पीड़िता का बयान भी बदल दिया गया है!
आखिर दलित अत्याचार कब तक एक और हम समानता की बात करते हैं दूसरी तरफ दलित उत्पीड़न की घटनाएं हजारों की तादात में हमारे सामने रोज आती रहते हैं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी इस प्रकार का पेश आता है जोकि निंदनीय है भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात की है तथा सरकार से मांग की है आरोपियों एवं सीईओ तथा एसओ को तत्काल गिरफ्तार किया जाए!