यूपी : यूपी मे अपराध की घटनाये रुकने का नाम नही ले रही है हररोज़ यूपी से बलात्कार हत्या आदि घटनाये सामने आती रहती है आपको बता दे की अभी अभी यूपी से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है यूपी मे एक 18 वर्षीय लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी है!!
आपको बता दे की पूरा मामला ये है यूपी के लखीमपुर खीरी मे कुछ मनचलों ने 18 वर्षीय लडकी का रेप कर शरीर को धारधार हथियार से काट दिया है !! परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की रात मे कुछ सामान खरीदने घर से बाहर निकली थी लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी घर नही पहुंची तो परिवार वालो को कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ!! तब परिवार वालो ने मिलाकर लड़की ढूढने को की कोशिश की लेकिन वो लड़की को नही ढूढ़ पाए !!
इसके बाद परिवार वालो ने पुलिस को सूचना दी बुधवार को तडके लड़की का शव गाँव के बाहर मिलने से पुरे गाँव और परिवार मे हाहाकार मच गय! पुलिस के अनुसार लड़की की जाँच करवा ली गयी है जिसमे रेप की पुष्ठी हो गये है पुलिस ने fir दर्ज कर आरोपियों की जाँच शुरू कर दी है ! पुलिस ने कहा है की जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी !!