राजस्थान : पाली जिले मे एक बस मे गुसा पाइप , महिला सहित 2 की दर्दनाक मौत 11 लोग घायल

Posted on

बस मे गुसा पाइप 
राजस्थान के पाली जिले से बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है आपको बता दें पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड के फोरलेन मार्ग पर अंडरग्राउंड गैस पाइप डालने का काम चल रहा था लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक हाइड्रोजन गैस का पाइप मारवाड़ सेपूना  की तरफ जाने वाली एक  स्लीपर बस में घुस गया जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 11 लोगों के गंभीर होने की सूचना सामने आ रही है!

आपको बता दें घटना की सूचना मिलते ही सांडेराव थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा एंबुलेंस भी उसी समय  पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया!आपको बता दें बहुत दिनों से पाली जिले में अंडरग्राउंड गैस पाइप डालने का काम चल रहा था!आपको बता दें बस में सवार भंवरलाल पुत्र जिससे प्रजापत निवासी इसलिएऔर मीना देवी पत्नी दीपा राम देवासी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *