राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा पूरी हो गयी है आपको बता दें राजस्थान पुलिस विभाग ने 6 7 और 8 नवंबर को राजस्थान पुलिस परीक्षा करवाई थी जिसमें लगभग 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी आपको बता दें राजस्थान पुलिस विभाग ने 23 दिसंबर 2019 से फॉर्म स्टार्ट करवाए थे और 21 जनवरी 2020 तक भरे गए थे लेकिन इसके बाद राजस्थान पुलिस ने 438 नई पोस्ट जोड़कर 26 जनवरी से 10 जनवरी 2020 तक फॉर्म स्टार्ट करवा दिए थे राजस्थान पुलिस विभाग के अनुसार राजस्थान पुलिस भर्ती के 1680000 फॉर्म भरे गए थे!
पुलिस विभाग ने 6 7 और 8 नवंबर को 2 पारियों में परीक्षा आयोजित करवाई है !
परीक्षा के प्रश्न पत्रों की बात करें तो इस बार राजस्थान पुलिस विभाग ने प्रश्न पत्रों का स्तर साधारण था!
हमारी टीम ने अभ्यर्थियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पेपर का स्तर पहले के पेपरों के स्तर से बहुत सरल था आपको बता दें 6 नवंबर की द्वितीय पारी के पेपर में तो पुलिस विभाग ने अभ्यर्थियों से राष्ट्रीय पक्षी का नाम तक पूछ लिया था!
पेपर का स्तर बहूत ज्यादा सरल होने के कारण इस बार मेरिट ज्यादा जाने की पूरी सम्भावना है क्योकि जब हमारी टीम ने अभ्यर्थियों से बात की तो उन्होंने बताया की पेपर का लेवल बहूत ही निम्न था ! अगर हम कम्प्यूटर के प्रश्नों के आलावा बात करे तो पेपर मे ऐसे कोई सवाल नही थे जिसका हल अभ्यर्थियों को मुश्किल मे डाले !
हमारी टीम ने सभी परियो का अध्ययन करने के बाद एक सम्भावित कट ऑफ तैयार की है जो निम्न प्रकार से है ..
राजस्थान पुलिस 2020 सम्भावित CUT – OFF…
MAN WOMEN
1.GEN 70- 76 % 58-60%
2.OBC 65-70% 58-62%
3.SC 60-63% 55-60%
4.ST 59-62% 55-58%
NOTE – मेरिट लिस्ट सिर्फ पेपर के आधार पर बनाई गयी है फिजिकल और अन्य नंबर ( NCC/ HOMEGARD/अन्य ) मिलाकर अभ्यर्थी स्वयं गणना कर ले !
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान पुलिस परीक्षा के पेपर में 150 प्रश्न थे जिनमें प्रत्येक प्रश्न आधा नंबर का था यानी पेपर का कुल पूर्णांक 75 नंबर था जिसमें से जनरल केटेगरी के अभ्यर्थी को 60 या 65 नंबर लाने होंगे और वहीं दूसरी तरफ जनरल केटेगरी की महिला अभ्यर्थी को 58 से 60 नंबर लाने होंगे!
बात करें ओबीसी वर्ग की तो ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को 65 से 70 नंबर लाने होंगे और महिला वर्ग को 58 से 62 नंबर तक लाने होंगे तब ही वह अगले चरण के लिए योग्य होंगे!
आपको बता दें कि 2018 की पुलिस भर्ती का पेपर कई पभागो में बंटा हुआ था जिसमे अभ्यर्थियों को सभी भाग क्लियर करने थे लेकिन इस बार सभी भागों को मिलाकर पूरा पेपर एक कर दिया है इस बार अभ्यर्थियों को केवल पेपर पास करना होगा इस बार परीक्षा में कोई भी भाग नहीं रखा गया है!