राजस्थान :सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के बीहड़ भूमि में लगी तेज आग, पशुओ की जान को खतरा

Posted on

 सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के बीहड़ भूमि  में लगी तेज आग…



राजस्थान के सीकर जिले की एक तहसील फतेहपुर शेखावाटी के बीहड़ भूमि में तेज आग लगने से पूरे फतेहपुर शेखावाटी में अफरा-तफरी मच गई देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया बीहड़ भूमि  के अंदर बने रोड   से गुजर रही गाडियों से  आग की लपटें सीधी और साफ नजर आ रही  थी  जिसको देखकर हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने प्रशासन को सूचित किया लेकिन फतेहपुर की कमजोर प्रशासन व्यवस्था के कारण जानकारी मिलने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है!




 आपको बता दें फतेहपुर शेखावाटी मैं बहुत बड़ा बीहड़ क्षेत्र है जिसमें बुध गिरी मंडी भी है और एक बहुत बड़ी गौशाला भी है जिसमें गाय विचरण करती रहती हैं आग लगने के कारण गायों की जान को भी खतरा हो सकता है इसके बारे में हम अभी तक कुछ नहीं कह सकते है!

 फतेहपुर शेखावाटी में स्थित कृषि विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में आग बहुत तेजी से फैल रही है जिसको अभी तक काबू नहीं किया जा सका है आग लगने का अभी तक करण समझ में नहीं आया है लेकिन बीहड़ भूमि में घास फूस होने की वजह से आग लगातार तेजी से फैलती जा रही है जिसको रोकना मुश्किल होता जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *