रिया चक्रवती ने बोला था पुलिस जाँच मे झूठ महेश भट्ट के साथ हुए चैट आई सामने.. पूरी चैट यंहा पढ़े

Posted on

 रिया चक्रवती ने बोला था पुलिस जाँच मे झूठ महेश भट्ट के साथ हुए चैट आई  सामने …

रिया ने जांच में पुलिस से कहा था झूठ? महेश भट्ट संग व्हाट्सएप चैट कर रही इशारा
फिल्म अभिनेता सुशांत के मामले मे एक नया मोड़ आया है जो जिसने सबको हिला कर रख दिया हैं पुलिस जाँच मे रिया ने पुलिस को कहा था की मेरी महेश भट्ट के साथ कोई बात नही हुए थी लेकिन दूसरी और महेश भट और रिया की चैट मिडिया मे वायरल हो रही है जिससे साफ लग रहा हैकि रिया ने पुलिस की शुरुआत की जाँच मे झूठ बोला था..!!
आपको बता दे की रिया अब तक कहती आ रही थी की सुशांत मानसिक दवाब मे थे मे उनके साथ रहना चाहती थी और उनका साथ देना चाहती थी लेकिन सुशांत ने  खुद मुझे दूर  रहने के लिए कहा था.!!
बता दें कि 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था- आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ. आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं. आप मेरे एंजेल हैं. आप तब भी थे और आज भी हैं.

एक मैसेज में रिया ने लिखा है- आपने फिर मुझे आजाद किया है, आप मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं. वहीं महेश भट्ट ने जवाब दिया- अब पीछे मुड़कर मत देखना. अपने पिता को मेरा प्यार देना. अब वो काफी खुश होंगे. 
वहीं रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर आरोप भी लगाए थे. रिया के अनुसार , ‘अप्रैल 2019 की एक रात रिया और प्रियंका एक पार्टी के लिए बाहर गए थे. प्रिंयका जिन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी वो मर्दों और औरतों के साथ अजीब बर्ताव कर रही थीं. रिया ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें सुशांत के घर वापस चलना चाहिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *