रेलवे ने बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से वसूला 561 करोड़ रूपए का जुर्माना…
नई दिल्ली : रेलवे ने इस साल बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप मे 561 करोड़ रूपए वसूल किये है ! आपको बता दे की रेलवे ने एक आरटीआई कार्यकर्ता की अपील पर ये जानकारी दी है जिसमे बताया गया है की हमने जुर्माने के 561 करोड़ रूपए वसूले है जो पिछले वर्षो के मुकाबले छ फीसदी ज्यादा है! रेलवे को पिछले चार वर्षो मे इससे 38.55 फीसदी इजाफा हुआ है !!
मध्यप्रदेश के एक आर टी आई कार्यकर्ता चंद्रशेखर की अपील पर रेलवे ने ये खुलाशा किया है की हमे 2016 से 2020 तक हमने 1938 करोड़ रूपये वसूले है !
लॉक डाउन हो सकता है इसकी वजह … 
इतने जुर्माने की एक वजह कोरोना की वजह से हुआ लॉक डाउन भी हो सकता है क्योकि इसके वजह से अधिकतर लोगो के पास पेसो की कमी आ गये थी क्योकि इसकी वजह से गरीब मजदूरों को काम मिलना बंद हो गया था और सरकार उनको घर भेजने मे लगी थी जिसकी वजह से ज्यादातर लोड जल्दबाजी और कोरोना के डर की वजह से बिना टिकट यात्रा की और रेलवे नवइ इसका भरपूर फायदा उठाया !!
रेलवे ने इस साल मार्च के बाद से पिछले पांच महीने में कोरोना महामारी के चलते 1.78 करोड़ से ज्यादा टिकट रद्द किए हैं। इसके तहत 2727 करोड़ रुपये रिफंड किए हैं।