संवरधीर दबंग ने दलितों पर सुबह 6:00 बजे घर में घुसकर मारा पीटा:-
दलितों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है, वही दिनांक 18/7/2020/ को जनपद अयोध्या थाना हैदरगंज ग्राम सभा संवरधीर दबंग ने दलितों पर सुबह 6:00 बजे घर में घुसकर मारा पीटा, जिसमें दलित समाज के 12 से 15 लोग घायल हो गए. जिसने दलितों ने अपनी मजदूरी मांगने गए थे तभी दबंगों ने जातिसूचक गाली देकर कहा इतनी औकात कैसे हो गयी कि तुम मेरे घर आ गए।
भीम सेना की तरफ से मंडल अध्यक्ष फैजाबाद अशोक कुमार बौद्ध एवं जिला प्रभारी एड. उदय प्रकाश बौद्ध एवं शिव बहादुरयबौद्ध जिला कोषाध्यक्ष और के साथ संदीप पहुंच कर थाना हैदरगंज की पुलिस को प्रशासन को 24 घंटे के अंदर दबंगों की गिरफ्तारी की मांग की गई।