संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर, गुरु संत रविदास के प्रतिमा के ऊपर फैंका गोबर .
गाजीपुर (फेफरा) :- गाजीपुर की मरहद थाना के फेफरा गाँव से एक मामला सामने आया है जिसमे संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब आंबेडकर और संत गुरु रविदाश जी की प्रतिमा पर गाँव के कोच दबंगो से गोबर फैंक दिया.!
इस बात को लेकर पूरा बहुजन समाज मे आक्रोश है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से मांग की जा रही है !
आज कल आये दिन दलितों पर अत्याचार की घटना सामने आ रही है और सरकार सोयी हुई है दूसरी और डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जेसे महापुरुष की मूर्ति पर गोबर फैकना पुरे देश के लिए शर्म की बात है!!
एक पर हम देश मे समानता और सद्भावना की बात करते है और दूसरी और इस तरह की घटना सामने आना बहूत ही दुखद है !