समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी लापता, लोगो ने उड़ाया सोशल मिडिया पर मजाक ..

बाड़मेर : बाड़मेर के समदड़ी इलाके मे अफरा तफरी का माहोल हो गया जब लोगो को पता लगा की हमारी प्रधान लापता हो गयी है ! जानकारी के अनुसार समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी अपने ससुराल से पीहर जाने के लिए निकली थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब घर नही पहुंची तो प्रधान के पापा ने पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करवाई है !
जानकारी के मुताबिक पिंकी चौधरी तीन दिनों से लापता है। बीजेपी प्रधान पिंकी चौधरी का पीहर समदड़ी से 15 किलोमीटर दूर है जो समदड़ी पंचायत समिति में ही आता है। प्रधान के लापता होने पर कई लोग सोशल मीडिया पर विभिन्न फोटो और वीडियो अपलोड करके मामले को सोशल मीडिया की सुर्खियां बटाेर रहे हैं। वहीं समदड़ी थानाधिकारी मीठालाल ने इस गम्भीर मामले को लेकर मीडिया से कोई बात नहीं की है!
सोशल मिडिया पर अफवाहों का आ रहा है तूफान ..
इन सब के बीच सोशल मिडिया पर अफवाहों की बाढ़ आयी हुए लोग अलग अलग तरह के पोस्ट कर रहे है !
कुछ लोगो ने हद ही कर दी लोगो ने लिखा की प्रधान ने अपने पति को छोड़ दिया है !