स्पेशल रिपोर्ट : जातिवाद और भारत

Posted on

 

दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने अपना डिफेंस मिनिस्टर ब्लैक अमेरिकन लॉयड ऑस्टिन को बनाया !

अमेरिका के रक्षा की जिम्मेदारी ब्लैक आदमी के पास है. इसी को विविधता कहते हैं !

एक दौर था ब्लैक समुदाय गुलाम थे. अमेरिका को गुलामी के काले धब्बों को धोने में वक़्त लगा !

सिविल राइट्स मूवमेंट के दौर में अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने 1966 में ब्लैक समुदाय के रोबर्ट सी. वीवर को अमेरिका का पहला ब्लैक कैबिनेट मंत्री बनाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया !

वर्तमान डिफेंस सेक्रेटरी (मंत्री) लॉयड ऑस्टिन 2010 – 2011 के दौरान कमांडर चीफ बनकर पूरा इराक संभाल चुके हैं !

बराक ओबामा ने उन्हें डिप्टी आर्मी चीफ बनाया. राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडन ने लॉयड ऑस्टिन को डिफेंस सेक्रेटरी बनाकर विविधता को कायम रखा !

इस समय लॉयड ऑस्टिन भारत की यात्रा पर हैं. दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जहां सेना से जुड़े सभी प्रमुख पद तीन जातियों के कब्जे में रहते हैं !

आज तक भारत में सेना के तीनों अंगों का प्रमुख कभी कोई OBC SC ST व्यक्ति नही बना. थल सेना प्रमुख, वायु सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख लगातार 70 वर्षों से ब्राह्मण ठाकुर कायस्थ या बनिया बनते आ रहे हैं – सैम मानेकशॉ और सुनिथ फ्रांसिस रॉड्रिग्ज अपवाद हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *