![]() |
Bharti Singh |
आपको बता दें बॉलीवुड की इस ड्रग्स के कनेक्शन से मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh)और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbaachiya) भी नहीं बच पाए हैं!
आपको बता दें आज भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया(Harsh Libaachiya) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है!
भारती सिंह ( Bharti Singh) के पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbaachiya) के घर से 86.5 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है आपको बता दें हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbaachiya) और भारती सिंह (Bharti Singh) दोनों ने एनसीबी के सामने नशीले पदार्थ सेवन करने की बात भी मानी है इसलिए भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मुंबई के जिला कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है!
आपको बता दें हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbaachiya) और भारती सिंह (Bharti Singh) दोनों ही कलर्स(Color’s) का मशहूर शो खतरा खतरा खतरा(Khatra Khatra Khatra) में मुख्य भूमिका निभाते हैं वही भारती सिंह ( Bharti Singh) कपिल शर्मा शो( Kapil Sharma Show) मैं भी काम कर चुकी है वही आपको बता दें भारती सिंह बॉलीवुड मैं खिलाड़ी 786 मूवी में अक्षय कुमार के साथ भी काम कर चुकी हैं!