![]() |
Blog Full Information |
Blog kya hota hai …
Blog एक Google द्वार अपने Users को Free मे उपलब्ध करवाई गयी Blog Website है जिसके माध्यम से दुनिया भर के सभी लोग अपने विचार अपनी Skils को दुनिया के सामने रख पाए ! यह Google द्वारा अपने Users को Free मे उपलब्ध करवाया गया है! आज के डिजिटल युग मे अगर हमे अपनी बाते अपने विचार अपने Skils दुनिया मे पहुँचाने का Blog एक बहूत ही सरल साधन है क्योकि अगर हम एक Book लिखकर PUBLISH करते है तो इसमें बहूत सारा धन खर्च हो जाता है और उसको Sell करने की अलग समस्या होती है इसके लिए Google ने अपने Users के लिए Blog बनाया !
Blog Kaise Banaye …
एक नया Blog बनाने के लिए हमारे पास एक Gmail ID का होना बहूत ही जरुरी होता है क्योकि पूरा Blog सिर्फ एक Gmail पर ही बना होता है ! नये Blog के लिए हम सबसे पहले Google मे Blogger Search करेंगे ! इसके बाद हम Blog बनाने के लिए Blogger मे Sing IN करेंगे ! Sing IN करने के लिए हमारी Gmail ID को डालकर हम अपने Blog को शुरू करेंगे ! Blog मे Sing In करने के बाद ये Steps Follow करे..
1. सबसे पहले हमे Blog का Display Name पूछेगा उसमे हम अपने Blog का नाम डालेंगे
2. उसके बाद हमे अपने Blog की Categaroy का चयन करना होगा ! जैसे अगर हम हमारे Blog पर न्यूज़ डालेंगे तो हमे न्यूज़ वाली केटेगरी का चयन करना होगा !
3.इसके बाद हमे अपने Blog के URL Link बनानी होती है जैसे – bhujanvoice.blogspot.com !
अब हमारा Blog बनकर तैयार हो चूका है और हम इसमें अपने आर्टिकल लिख सकते है !
Blog Kaise Likhe …
जैसे ही हमारा Blog बनकर तैयार हो जाता है हमारे सामने सबसे बड़ी यही आती हैकि हम अपने Blog पर Blog Post Kaise Likhe तो इसके लिए हमे हमारे Blog मे जाकर New Post पर जाना होगा और उसमे जाकर हमारे Blog के लिए New Post लिख सकेंगे ! Blog Likhne के लिए हमे हमारे Blog Post के लिए Titel डालना होगा जिससे लोग हमारे Blog Post पढ़ सके ! इसके बाद हमे हमारे Blog Post के लिए Category का चयन करना होगा जिससे पढने वालो को पता चल सके की हमारा Blog किस पर लिखा हुआ है !
Blog Se paise kaise Kamaye …
Blog से पैसे कमाने के लिए बहूत से लोग Google Ads का Use करते है ! Google Ads हमारे द्वारे लिखे गये Blog Post पर अपने Ads लगाता है जिससे हमे कुछ Earnig होती है ! इसके अलावा भी हम बहूत से तरीको से blog से पैसे कम सकते है जैसे – Affilate Marketing , Advertisement , Content Purmote Etc.