Coronavirus: कोरोना के शिकंजे मे भारत 19 दिनों के आंकड़ो मे नंबर एक पर पहुंचा

Posted on

 Coronavirus: कोरोना के शिकंजे मे भारत 19 दिनों के आंकड़ो मे नंबर एक पर पहुंचा ..

नई दिल्ली : पुरी दुनिया मे कोरोना का खतरा अपने क चरम सीमा पर पहुंच गया है दुनिया को कोई भी देश ऐसा बचा होगा जो कोरोना के प्रकोप से बच पाया हो !! कोरोना ने पुरी दुनिया मे आतंक मचा रखा है! चीन से निकला ये वायरस अब बहूत तेजी से पुरी दुनिया को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है और अभी तक आपस मे दुरी के अलावा इसका कोई बचाव का नही दिखाई दे रहा है !

                                 

कोरोना वायरस के बारे में कितना जानते ...

                                     


19 दिनों के आंकड़ो मे भारत पहुंचा टॉप पर..

आपको बता दे की सभी देशो मे लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे है सभी देशो मे लगभग हर रोज़ हजारो मामले सामने आ रहे है !! दूसरी तरह हम भारत के आंकड़ो पर नज़र डाले तो बीते 24 घंटो मे भारत  मे लगभग 70000 मामले सामने आये है और  912 लोगो की मोत हो चुकी है आपको बता दे बीते 19 दिनों मे भारत मे सभी देशो से ज्यादा मामले सामने आये है !

बीते 24 घंटो मे कोरोना ने पकड़ी  रफ़्तार ..

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 69,239 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 912 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. 22,80,566 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 56,706 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.64 प्रतिशत है. देश में 22 अगस्त को 8,01,147 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 3,52,92,220 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *