Diploma JEN भर्ती : राजस्थान Diploma JEN भर्ती परीक्षा नहीं होगी रद्द, जाने पूरी वजह!

Posted on
राजस्थान में प्रत्येक संभाग स्तर पर 6 दिसंबर को आयोजित सिविल कनिष्ठ अभियंता डिप्लोमा परीक्षा को लेकर नया मोड़ आ गया है क्योंकि आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सिविल डिग्री कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया है लेकिन डिप्लोमा कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा को निरस्त नहीं किया गया है इसको लेकर भी अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का मामला बताया था!
6 दिसंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से पेपर लीक होने की घटनाओं के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को लगातार अभ्यर्थियों के द्वारा अवगत कराने का सिलसिला जारी रहा उसके बाद विभाग द्वारा संपूर्ण मामले की जांच एसओजी को सौंप दी गई थी जिसमें सिविल डिग्री वाले अभ्यर्थियों की तरफ से पुख्ता सबूत उपलब्ध करवाए गए थे जिससे यह प्रदर्शित होता था कि सिविल डिग्री परीक्षा में समय से पहले पेपर बाहर आया है लेकिन एसओजी की संपूर्ण जांच में ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि सिविल डिप्लोमा कनिष्ठ अभियंता परीक्षा को निरस्त किया जा सके इसको लेकर विभाग की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है अतः स्पष्ट है कि सिविल डिप्लोमा की परीक्षा में किसी प्रकार का पेपर आउट नहीं हुआ है!
डिप्लोमा भर्ती का पेपर रद्द नहीं माने जाने पर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है इसको लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना आक्रोश जाहिर करना शुरू कर दिया है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से निवेदन किया जा रहा है कि डिप्लोमा भर्ती परीक्षा का भी पेपर समय से पहले बाहर आ गया था इसलिए इसे भी निरस्त करके परीक्षा दोबारा करवाई जाए लेकिन एसओजी का डिप्लोमा भर्ती परीक्षा पर कोई आदेश नहीं आया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *