![]() |
Dream 11 Ipl2020 Final Winner |
dream11 IPL Final Match DC VS MI के बीच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस(MI) ने दिल्ली कैपिटल को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया!
आपको बता दें फाइनल मुकाबला ने दिल्ली ने टॉस जीतते हुए बैटिंग करने का फैसला लिया और यह फैसला दिल्ली कैपिटल(DC) के लिए भारी पड़ा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्क स्टोइनिस(Stoniis) और शिखर धवन (Sikhar Dhawan) ओपनिंग करने आये लेकिन पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट(Trant Bolt) ने मार्क स्टोइनिस को क्विंटल डिकॉक( De Cock) के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखा दी इसके बाद शिखर धवन भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर जयंत यादव( Jayant Yadav) का शिकार बन गए!
इसके बाद आए Ajinkya Rahane भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और मात्र 2 रन बनाकर एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट (Trant Bolt )शिकार हो गए उसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत(Rishab Pant ) और श्रेयस अय्यर(sheryes Iyer) ने टीम को संभालते हुए एक अच्छी साझेदारी निभाई और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर की ओर ले गये लेकिन थोड़ी देर बाद ऋषभ पंत भी 38 गेंदों में 56 रन बनाते हुए कोल्टर नाइल की गेंद पर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) को कैच थमा बैठे!
इसके बाद कोई दूसरा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का साथ नहीं दे पाया श्रेयस अय्यर कप्तानी ने पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 65 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे हैं
श्रेयस अय्यर के 65 और ऋषभ पंत के 56 रन को मिलाकर दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 20 ओवरों में 156 रन का स्कोर (Score) बना पाई!
![]() |
Shreyas Iyer 65 (50) |
बात करें मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की तो ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए वही कोल्टर नाइल कुणाल पांड्या और पोलार्ड(Pollard) को एक-एक विकेट मिला!
दूसरी पारी में बैटिंग करने आई मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही शानदार नहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharama) ने पावर प्ले में बहुत ही शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई को जीत की पटरी पर ला दिया था मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने बहुत ही शानदार पार्टनरशिप करते हुए मुंबई के स्कोर को 4 ओवरों में 45 रन पर पहुंचा दिया लेकिन 5 ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक मार्क स्टोइनिस की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे और 12 गेंदों में 20 रन बनाकर पेवेलियन की राह पकड़ ली!
लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने दिल्ली कैपिटल्स की तरह अपने विकेट में होते हुए हल्की-फुल्की साझेदारिया करते हुए जीत की ओर अग्रसर होने लगे थोड़ी देर बाद सूर्यकुमार यादव(Surykumar YADAV) भी 19 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए इसके बाद बैटिंग करने आए युवा बल्लेबाज इशान किशन ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का शानदार साथ देते हुए 19 गेंदों में 33 रन ठोक डाले टीम का स्कोर 137 तक पहुंचा डाला लेकिन 17 ओवर की दूसरी गेंद में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 51 गेंदों पर 68 रन की कप्तानी पारी खेलकर Anrich Nortji का शिकार हो गए लेकिन तब तक मुंबई इंडियंस(MI) को जीत की दहलीज तक पहुंचा चुके थे!
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करें तो Anrich Nortji को 2 विकेट मिले लेकिन पिछले मुकाबले के हीरो रहे कगिसो रबाडा (Rabada) और मार्क स्टोइनिस(Mark Stoinis) को एक-एक विकेट मिला!
Dream11IPL 2020 में प्लेयर ऑफ द सीरीज के रूप में जोफ्रा आर्चर(jofra Archer) को चुना गया जो कि राजस्थान के तेज गेंदबाज हैं!
Dream11 IPL 2020 में सर्वाधिक विकेट दिल्ली के कगिसो रबाडा ने चटकाए आपको बता दें कगिसो रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट बात करें ऑरेंज कैप की तो ऑरेंज कैप की तो ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल( K L Rahul ) को मिली जिन्होंने 14 मैचों में 670 रन बनाकर बल्लेबाजों की श्रेणी में सबसे ऊपर रहे!
इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स (DC)का पहली बार आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया और मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी बार खिताब जीते हुए अपने खिताबो की लिस्ट में एक और आईपीएल फाइनल रख दिया है आपको बता दें मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015 और 2017,2019 और 2020 में भी इंडियन प्रीमियर लीग( Dream 11 ipl 2020) की चैंपियन बन गई है !