![]() |
Ind Vs Aus 1st T20 |
Ind Vs Aus T20 Match :
Ind Vs Aus T20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है आपको बता दें इससे पहले खेले गए वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से भारत को मात दी थी!लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने Comeback करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मुकाबले में 11 रन से मात दे दी है!आपको बता दे Ind Vs Aus T20 Match के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला शुरुआत में सही साबित होता दिखा क्योंकि भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ 1 रन बनाकर Mitchell Starc का शिकार हो गए लेकिन दूसरे ओपनर केएल राहुल लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते जा रहे थे!
Ind Vs Aus T20 के इस Match मे भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो राहुल और जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका जिसके कारण भारतीय टीम मात्र 161 रन ही बना सकी!
Ind Vs Aus T20 के इस Match मे ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारत के स्टार बल्लेबाज विरत विराट कोहली और मनीष पांडे को अच्छी पारियां नहीं खेलने दी भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र 9 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज Mitchell Swepson का शिकार बन गए वही मनीष पांडे भी Adam Zampa की गेंद पर हेजलवुड को कैच थमा बैठे!
अंतिम ओवरों में रविंद्र जडेजा की 23 गेंदों में 44 रन की धुआंधार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में टीम के सामने 162 रन का टारगेट रखा जिसमें केएल राहुल के 51 तथा रविंद्र जडेजा के 44 रन शामिल है वही संजू सैमसन ने भी 15 गेंदों में 53 रन का योगदान दिया
Ind Vs Aus T20 Match मे ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की बात करे तो मिचेल स्टार्क को 3 विकेट मिले वही zampa और Moises Henriques को एक-एक विकेट मिला
162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बहुत ही शानदार रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज D Arcy Short और एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बहुत ही शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप कर डाली !
लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम में भी भारतीय टीम की तरह कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी!
Australia Team की बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ओपनर डीआरसी शॉर्ट में 34 एरोन फिंच ने 35 तथा मध्यक्रम के बल्लेबाज Moises Henriques ने 20 गेंदों में 30 रन का योगदान दिया!
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 3 विकेट चटका डालें वही भारतीय टीम के लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने भी 4 ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट झटक डालें !
भारत की सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि जो गेंदबाजी वनडे सीरीज में भारत के लिए सिरदर्द बनी हुई थी वहीं गेंदबाजी T20 सीरीज में भारत की ताकत बनकर सामने आ रही है भारतीय गेंदबाजों की खास बात यह रही कि भारतीय टीम ने इस मैच में सिर्फ एक एक्स्ट्रा रन दिया !