JEN डिप्लोमा भर्ती : जयपुर मे युवाओ का प्रदर्शन , डिप्लोमा भर्ती भी रद्द करने की मांग

Posted on

JEN भर्ती रद्द होने के बाद एक तरफ तो युवाओ मे खुशी का माहोल है लेकिन दूसरी तरफ उनको अब ये डर भी लग रहा हैकि आखिर अब कब होगी JEN की परीक्षा ?

JEN भर्ती रद्द होने के साथ पटवार भर्ती 2019 को भी प्रदेश  सरकार ने रद्द कर दी है आपको बता दे की पटवार भर्ती के परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद अब जल्द ही पटवार भर्ती 2019 के Admit Card जारी होने वाले थे लेकिन कल प्रदेश सरकार ने पटवार भर्ती की परीक्षा तिथि मे अगले आदेश तक स्थगित कर दी है !

 आखिर कब होगी JEN भर्ती ?

जब से राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष बी.एल. जटावत बने है तब से राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग मे पेपर लीक होने की घटनाये लगातार सामने आ रही है !कुछ दिनों पहले ही Librarian भर्ती के पेपर लीक होने के कारण भर्ती को रद्द कर दिया था और भर्ती की परीक्षा दोबारा करवानी पड़ी थी !

अब JEN भर्ती का पेपर लीक होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष बी.एल. जटावत प्रदेश सरकार के निशाने पर है सूत्रों के हवाले से ये भी खबर भी सामने आ रही हैकि बी.एल. जटावत को प्रदेश सरकार ने फटकार भी लगाई है साथ ही ये खबर भी सामने आ रही हैकि इस तरह लगातार पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश सरकार बी.एल. जटावत  को पद से हटा भी सकती है !

एक तरफ सरकार ने JEN भर्ती रद्द कर दी है लेकिन JEN डिप्लोमा भर्ती को सरकार ने अभी तक रद्द नही किया है इससे डिप्लोमा धारी युवाओ मे आक्रोश का माहोल है और आज सुबह से ही सभी युवा जयपुर मे आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे है !  अगर ऐसे ही लगातार प्रदर्शन चलता रहा तो सरकार पर दवाब बढ़ सकता है और जिस तरह आयोग ने पटवार भर्ती की परीक्षा स्थगित की है उसी तरह आने वाले समय मे डिप्लोमा भर्ती भी रद्द किये जाने की सम्भावना बनई दिखाई दे रही है !

सरकार से 2 साल बेमिसाल लेकिन बेरोजगारों के लिए बने काल : कुछ दिनों पहले ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी सरकार की दो साल पूर्ण होने की खुशी मना रही थी लेकिन ये दो साल बेरोजगारों के लिए काल से ज्यादा कुछ नही! बीते 2 सालो मे बेरोजगारों के हाथ निराशा के अलावा कुव्ह नही लगा है ! अब कांग्रेस सरकार के 3 साल और बचे है अब देखना बस ये हैकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेरोजगारों के लिए क्या कुछ करती है क्योकि प्रदेश मे युवा ही तय करते हैकि सता का ऊंट किस करवट बैठेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *