NEET – JEE EXAM केंद्र सरकार चारो तरफ से घिरी, सभी राज्य आये एक साथ

Posted on

 नई दिल्ली : NEET – JEE मामले मे केंद्र और राज्य सरकारे आमने सामने आकर खड़ी हो गयी है एक और केंद्रे परीक्षा करने को लेकर अड़ा है वंही दूसरी तरफ कांग्रेस सभी राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर इसके खिलाफ आकर खडी हो गयी है आपको बता दे की देश के सभी विद्यार्थी भी एग्जाम ना होने के पक्ष मे है फिर भी केंद्र सरकार इसको करवाने पर अड़ी हुई है ये बात समझ के बाहर है !


आपको बता दे की केंद्र सरकार के खिलाफ छात्रों ने ट्विटर पर मुहीम भी चला रखी है  #AntiStudentnarendraModi जो ट्विट्टर पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है !!


NEET, JEE 2020: Students plan to 'protest from home', show 'black flags' to  NTA's decision to conduct exams amid COVID
                               NEET-JEE एग्जाम के खिलाफ धरना प्रदर्शन  FILE PHOTO


आपको बता दे की राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को ये बताते हुए एग्जाम को आगे करवाने की बात की हैकि कुछ जगहों पर कोरोना संक्रमण  ज्यादा होने के कारण छात्रों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और कुछ जगह पर अभी भी परिवहन की सुविधा उपलब्ध नही है और छात्रों का एग्जाम सेंटर भी घर से बहूत दूर है इसके कारण उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ने की बहूत अधिक हो जाता है !



कांग्रेस ने मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट एवं जेईई की परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 28 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार से संबंधित दफ्तरों के बाहर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धरना देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *